Type Here to Get Search Results !

Digital Health ID Card NDHM 2021

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के तहत हेल्थ आईडी कैसे बनाये 2021

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्‍थ मिशन (Pradhan Mantri Digital Health Mission) की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत हर भारतीय को एक यूनिक डिजिटल हेल्‍थ आईडी (unique digital health ID) मिलेगी अर्थात वन नेशन वन हेल्‍थ कार्ड (One Nation One Health Card) कह सकते है।

यूनिक हेल्‍थ Health ID क्या है –  यूनिक डिजिट हेल्थ आईडी (Digital Health ID) 14 डिजिट का जनरेट नंबर है। इस हेल्थ आईडी कार्ड में व्‍यक्ति का पूरा हेल्‍थ रिकॉर्ड जैसे कि– इलाज संबंधित जांच, रिपोर्ट, दवाइयां, डिस्चार्ज वगैरह से जुड़ी पूरी जानकारी स्टोर की जाएगी, जिसके जरिए डॉक्टर्स पेशेंट की पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख पाएंगे. इस हेल्थ आईडी कार्ड की वजह से पेशेंट को अपना मेडिकल रिकॉर्ड फिजिकल रूप से लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

जैसे कोई मरीज एक शहर से दूसरे शहर इलाज के लिए जाता है तो उसे सिर्फ अपना डिजिटल हेल्‍थ कार्ड ही साथ रखना होगा. दरअसल, इस योजना के अंतर्गत अस्पताल क्लीनिक और डॉक्टर सभी एक सर्वर से जुड़े होंगे. मरीज अपनी 14 डिजिट के यूनिक नंबर की मदद से सिस्‍टम में Login कर पाएंगे। 

संपर्न सूत्र – Email - ndhm@nha.gov.in  

                  टोल फ्री नंबर 1800-11-4477 / 14477 पर कॉल कर सकते हैं.

                  Free Digital Health ID Card 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.